Home छत्तीसगढ़ भाजपा फरवरी में जारी कर सकती है लोकसभा के प्रत्याशियों के नाम,...

भाजपा फरवरी में जारी कर सकती है लोकसभा के प्रत्याशियों के नाम, डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान

45

 अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है तो दूसरी ओर भाजपा इस दौड़ में आगे निकलते हुए नजर आ रही है। बीजेपी लोकसभा चुनाव के को देखते हुए लगातार कई बैठकें कर रही है। वहीं प्रदेश प्रभारी ओम माथुर लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

जिसको लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान भी सामने आया है। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि फरवरी में बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है। अरुण साव ने ये भी कहा कि जीतने वाले और सक्षम प्रत्याशियों को ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर चुनाव को हमेश गंभीरता से लेती है और हमेशा नए लोगों को मौका देती रही है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी पूरी तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए जातिगत समीकरण फिर, क्षेत्रवार स्थिति, प्रत्याशी की छवि‌ जैसे तमाम जानकारी जुटा रही है। माना जा रहा है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव की तरह नए चेहरे और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका दे सकती है‌। वहीं कुछ जगहों पर पुराने चेहरे भी मैदान में वापसी‌ कर सकतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here