छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर उतार चढ़ाव की स्थिति बन रही है. सामान्य रहने के दो दिन बाद प्रदेश का मौसम फिर से बदलने के आसार बन रहे हैं. भारतीय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर एक्टिव हो रहा है. अभी शहर में रात का तापमान सामान्य से चार डिग्री तक ज्यादा हो चुका है, वहीं दिन की धूप भी थोड़ी तेज होने लगी है. ठंड सरगुजा संभाग के एक दो शहरों तक सिमटी हुई है. हालांकि वहां का तापमान भी 12 डिग्री तक पहुंच चुका है. रायपुर में तो रात की ठंड लगभग गायब हो चुकी है और पारा सामान्य से चार डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ के मौसम में अगले दो दिन बाद बदलाव होने आसार बन रहे हैं, जिससे पुनः बादल बारिश जैसी स्थिति बनने के आसार हैं. अभी प्रदेश में दो दिशाओं की हवा का प्रवेश हो रहा है और जिस क्षेत्र में इसका मिलन हो रहा है, वहां बारिश जैसी स्थिति बन रही है. शुक्रवार को खैरागढ़ इलाके में कुछ देर तक तेज बारिश हुई, वहीं पिछले 24 घंटे में भी कई हिस्सों में बूंदाबांदी जैसी स्थिति बनी. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि अभी एक द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से मध्य छत्तीसगढ़ तक विस्तारित है. शनिवार को उत्तरी भाग में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभावित है.
19 डिग्री दर्ज किया तापमान
प्रदेश में पिछले 24 घंटा में अलग-अलग स्थान का अधिकतम और न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. रायपुर के माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 31.9 न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.6 न्यूनतम तापमान 19 डिग्री, पेंड्रारोड़ का अधिकतम तापमान 28.2 न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.6 न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.4 न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.5 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.