छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसद संतोष पांडे को धमकी मिली है. राजनांदगांव से सांसद संतोष पांडे की पत्नी के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा कॉल आया. कॉल विदेशी नंबर से आया है. फोन उनके बेटे ने रिसील किया. धमकी देने वाले शख्स ने सांसद के बेटे से कहा कि तुम्हारी मम्मी कहां है, तुम्हारे पापा कहां है, 2 दिन के अंदर तुम्हारे पापा को हम उठा लेंगे. इसके बाद सांसद ने पूरे मामले की शिकायत कवर्धा एसपी और रायपुर में डीजीपी को की है.
अनजान नंबर से WhatsApp कॉल संसद के घर में है. पूरे मामले में मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर में डीजीपी से भी इसकी शिकायत की गई है. वहीं सांसद संतोष पांडेय का कहना है कि यह कॉल चेक करने पर पाकिस्तान नंबर से आ रहा है. साथ ही जो अज्ञात आरोपी है उसकी आवाज या कहे बोलने की शैली उर्दू में थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद ने अपने लेटर पैड में इसकी शिकायत प्रदेश के डीजीपी और एसपी कवर्धा को की है.