प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ को “पब्लिक हेल्थ यूनिट” और “माइक्रोबायोलॉजी लैब” की सौगात देंगे. कोरबा जिले में “पब्लिक हेल्थ यूनिट” का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. साथ ही रायपुर के कालीबाड़ी स्थित खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में माईक्रोबायोलॉजी लैब का शुभारंभ करेंगे.
पीएम मोदी राजधानी में माईक्रोबायोलॉजी लैब का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़वासियों को सौगात देंगे. रायपुर के कालीबाड़ी स्थित खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के माईक्रोबायोलॉजी लैब का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. वहीं कोरबा जिले में “पब्लिक हेल्थ यूनिट” का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अधोसंरचना मिशन के तहत पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाया गया है. वर्चुअल कार्यक्रम शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे.