आरपीएफ (RPF) में चर्चा इस बात की हो रही है कि यहां पोस्टिंग किसकी होगी और यहां आने के लिए नियमों के मुताबिक किन-किन लोगों ने दावेदारी की है. कुछ इंस्पेक्टर ऐसे है जिन्होंने एक्सटेंशन मांगा हैं. लेकिन पूरे विभाग में इसकी चर्चा जोरो पर है कि एक्सटेंशन न देकर उन्हें सीआईबी में पोस्टिंग दी जाने की उम्मीद है. विभाग में एक चर्चा ये भी है कि क्या मेजर और माइनर चार्जशीट के साथ सीआईबी में पोस्टिंग की तैयारी है ?
क्योंकि रायपुर सीआईबी के लिए जिन-जिन सीनियर इंस्पेक्टरों ने अपनी दावेदारी की है उन्हें विभाग ने मेजर और माइनर चार्टशीट दी है. सूत्र बताते है कि किसी भी सीआईबी में इस बार किसी भी महिला अधिकारी की पोस्टिंग की उम्मीद कम जताई जा रही है. हालांकि वर्तमान में 2 सीआईबी पोस्ट की कमान महिला इंस्पेक्टरों ने बिना किसी शिकायत के संभालकर रखी है.