Home छत्तीसगढ़ दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर हो...

दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर हो सकती है चर्चा

21

दिल्ली में आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित होनी है. जिसमें कांग्रेस से संभावित नामों पर स्क्रीनिंग कमेटी में चर्चा हो सकती है. जिसमें-

रायपुर लोकसभा – विकास उपाध्याय, डॉ. राकेश गुप्ता, सुशील आनंद शुक्ला

महासमुंद लोकसभा – विनोद सेवनलाल चंद्राकर, अमरजीत चावला, चंद्रशेखर शुक्ला

बिलासपुर लोकसभा – राजेन्द्र धीर, राजेन्द्र शुक्ला, लेखराम साहू

दुर्ग लोकसभा – प्रतिमा चंद्राकर, राजेन्द्र साहू

राजनांदगांव लोकसभा – ममता चंद्राकर, हेमा देशमुख, राजेश शुक्ला

बस्तर लोकसभा – दीपक बैज, हरीश लखमा, मोहन मरकाम

कांकेर लोकसभा – बीरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर, लक्ष्मी ध्रुव

सरगुजा लोकसभा – डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, भानुप्रताप सिंह, शशि सिंह

रायगढ़ लोकसभा – श्रवण कुमार सिदार, जयमाला सिंह, हृदयराम राठिया

कोरबा लोकसभा – ज्योत्सना महंत, आलोक कुमार यादव

जांजगीर-चांपा – डॉ. शिव डहरिया, महेन्द्र पाटिल, मंजूलता अनंत, जयंत सिंह कामले, शैलेन्द्र बंजारे, दुष्यंत कुमार के नामों पर चर्चा हो सकती है.

दाल भात केंद्र का शुभारंभ

श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन आज दाल भात केंद्र का शुभारंभ करेंगे. जिला मुख्यालय कोरबा के बालको नगर में दोपहर 1 बजे दाल भात केंद्र का शुभारंभ होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल करेंगे. श्रम अन्न सहायता योजना में पंजीकृत हितग्राहियों को 5 रुपये में गरम और पौष्टिक भोजन दिया जाएगा.

भिलाई को आज करोड़ों की सौगात देंगे सीएम विष्णुदेव साय

सीएम विष्णुदेव साय आज भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकांनद तकनीकी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भवन के आर्यभट्ट भवन सहित 209 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. इन कार्यों में दुर्ग संभाग में 175 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित 43 कार्यों का लोकार्पण और 9 करोड़ 39 लाख रुपये के 9 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल ह.

सीएसवीटीयू परिसर में आर्यभट्ट भवन लगभग 10 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत शैक्षणिक भवन तैयार किया गया है. इस भवन में विभिन्न पाठ्यक्रम डिप्लोमा, बी टेक (ऑनर्स), एम् टेक और पी एच डी की कक्षाएं संचालित होंगी. साथ ही छात्रों के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के लिए अंतर्राष्ट्रीय कंपनी ‘न्यूक्लियस टेक’ का ऑफिस संचालित होगा.

नवीन युवा उद्यमियों को इन्क्यूबेशन सेंटर एवं वित्तीय सहायता के लिए इस भवन में सीएसवीटीयू-फोर्टे का संचालन होगा. इसके अलावा यहां बिजनेस मॉडल और प्रौद्योगिकी वाले कुछ स्टार्ट-अप को आरईसी, नई दिल्ली के सी एस आर से सीएसवीटीयू भिलाई में शुरू किया जाएगा.

दिल्ली जाएंगे पूर्व सीएम भूपेश बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली जाएंगे. वे सुबह 8.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दिल्ली में वे स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा संभव है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here