राजनांदगांव (वीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गंडई दौरे में जारी घोषणा के परिपालन में तत्काल अमल करते हुए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने उप-तहसील साल्हेवारा में आगामी दिवस 4 दिसंबर से ही तहसीलदार बैठाने के लिए निर्देशित किया। घोषणा के परिपालन में उप तहसील साल्हेवारा में अमरदीप अंचल नायब तहसीलदार गंडई को सप्ताह में 3 दिन उपस्थिति एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए आदेशित किया गया है।