रायपुर (वीएनएस)। रायपुर के स्वर्ण सखी परिवार की महिलाओं ने कलेक्टर सौरभ कुमार से मुलाकात कर जरूरतमंदों के लिए कंबल भेंट किया। महिलाओं के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार ने इसे अनुकरणीय कहा। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के अधीन संचालित मनोरोगी महिलाओं के आश्रय स्थल पर प्रदत्त कंबल के उपयोग के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर स्वर्ण सखी परिवार की अंगूरी अग्रवाल, आरती अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सरिता सरावगी, प्रेमलता बधान, कुसुम अग्रवाल भी साथ थीं।