Home बेमेतरा देऊरगांव तटबंध सुरक्षा के लिए 2.36 करोड़ स्वीकृत Uncategorizedबेमेतरा देऊरगांव तटबंध सुरक्षा के लिए 2.36 करोड़ स्वीकृत By mr-bhara3b - January 3, 2022 25 FacebookTwitterWhatsAppLinkedinTelegram बेमेतरा (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय ने बेमेतरा जिले के साजा विकासखण्ड स्थित देऊरगांव तटबंध सुरक्षा के लिए 2 करोड़ 36 लाख 69 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को प्रदान की गई है।