Home छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कार्टून पोस्टर बनाकर राहुल गांधी पर साधा निशाना, विधानसभा अध्यक्ष...

बीजेपी ने कार्टून पोस्टर बनाकर राहुल गांधी पर साधा निशाना, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर बोला हमला…

24

छत्तीसगढ़ में भाजपा का कांग्रेस पर कार्टून पोस्टर वार जारी है। राहुल गांधी द्वारा एक इंटरव्यू में छ्त्तीसगढ़ के मीडिया संस्थानों को बिकाऊ बताते हुए बीजेपी पर भी मीडिया संस्थानों को 1 हजार करोड़ रुपये देने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ प्रदेश भाजपा लगातार विरोध दर्ज कर रही है। गुरुवार को भाजपा ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी का एक कार्टून पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है, कि “शहजादे राहुल गांधी स्वयं के गिरेबान में झांककर देखिए…”बीजेपी के पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राज्य की बीजेपी सरकार पर मीडिया को 1 हजार करोड़ रुपये देने का आरोप लगाते हुए दर्शाया गया है। वहीं विनोद वर्मा जो पूर्व सीएम भुपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार थे, वह एक पोटली पकड़े दिखाई देते हैं, जिसपर टेसू मीडिया लैब लिखा है। इसके अलावा पोस्टर में एक अन्य व्यक्ति का भी कार्टून बनाया गया है, जो आम जनता की दिखाई पड़ती है, वह राहुल गांधी का पलटवार करते हुए कह रहा है कि मीडिया को पैसे देती थी! आपके भुपेश बघेल की सरकार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here