छत्तीसगढ़ नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल (सीजीएनआरसी) में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा ने कहा, अगर गुणवत्ताविहीन नर्सिंग महाविद्यालयों का प्रवेश नहीं रोका गया तो एनएसयूआई नर्सिंग काउंसिल के खिलाफ आंदोलन करेगा.पत्र में कहा गया है कि पूर्व कांग्रेस सरकार की ओर से लगातार नर्सिंग महाविद्यालयों की गुणवत्ता को लेकर शिकायतों के बाद संचालनालय चिकित्सा शिक्षा ने प्रदेश के सभी नर्सिंग महाविद्यालयों का नियमानुसार निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद 6 महाविद्यालयों की कमियों को इंगित करते हुए शासन को पत्र लिखा था. शासन ने भी इस पत्र पर निर्णय लेते हुए इनका प्रवेश रोकने संचालनालय चिकित्सा शिक्षा को पिछले माह पत्र भेज दिया था.
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा ने कहा, संचालनालय चिकित्सा शिक्षा ने हाल ही में इन महाविद्यालयों को नोटिस जारी की थी, लेकिन छत्तीसगढ़ नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल (सीजीएनआरसी) एवं आयुष विश्वविद्यालय इन सभी महाविद्यालयों का निरीक्षण कर प्रवेश देने की तैयारी कर रहे हैं. चिकित्सा शिक्षा विभाग की यह गतिविधि साफ-साफ यह दिखाता है कि नर्सिंग महाविद्यालय के निरीक्षण और मान्यता में नर्सिंग काउंसिल में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है. अमानक महाविद्यालयों को मान्यता देकर विद्यार्थियों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अगर गुणवत्ताविहीन नर्सिंग महाविद्यालयों का प्रवेश नहीं रोका गया तो एनएसयूआई नर्सिंग काउंसिल के खिलाफ आंदोलन करेगा.