Home महासमुंद कलेक्टर ने किया जिला सहकारी संघ मर्यादित की डायरी-कैलेण्डर का विमोचन

कलेक्टर ने किया जिला सहकारी संघ मर्यादित की डायरी-कैलेण्डर का विमोचन

26
कलेक्टर ने किया जिला सहकारी संघ मर्यादित की डायरी-कैलेण्डर का विमोचन
कलेक्टर ने किया जिला सहकारी संघ मर्यादित की डायरी-कैलेण्डर का विमोचन
कलेक्टर ने किया जिला सहकारी संघ मर्यादित की डायरी-कैलेण्डर का विमोचन
कलेक्टर ने किया जिला सहकारी संघ मर्यादित की डायरी-कैलेण्डर का विमोचन

महासमुंद (वीएनएस)। नववर्ष 2022 के उपलक्ष्य में जिला सहकारी संघ मर्यादित महासमुन्द पंजीयन क्रमांक 615 के द्वारा मुद्रित कराए गए वर्ष 2022 के डायरी, वॉल कैलेण्डर और टेबल कैलेण्डर का 1 जनवरी को जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट कक्ष में कलेक्टर डोमन सिंह ने विमोचन किया। इस अवसर पर जिले के उप पंजीयक सुशील कुमार तिग्गा, महासमुन्द जिला सहकारी संघ मर्या. महासमुन्द अध्यक्ष गुरुवंश सिंग चावला, दिनेश बंजारे जी. गैन्दलाल कौशिक प्रबंधक जिला सहकारी संघ मर्या. महासमुन्द एस. आर. बंजारे, कन्हैया नायक निलेश कुमार साहू आदि उक्त कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित रहे। कलेक्टर के द्वारा डायरी, कैलेण्डर का विमोचन पश्चात अवलोकन किया गया तथा जिला सहकारी संघ द्वारा जिले में लगभग 6000 मास्क वितरण करने की जानकारी जिला संघ के अध्यक्ष द्वारा दिया गया उक्त कार्य के बारे में कलेक्टर द्वारा संघ के कार्यों की प्रशंसा की गई। मौके पर जिला कार्यालय के विभिन्न कक्षों में कैलेण्डर, डायरी व टेबल कैलेण्डर और मास्क का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here