Home छत्तीसगढ़ जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की समस्याएं

जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की समस्याएं

73

कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे और मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने जिले के 130 आवेदकों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए।

जनदर्शन में ग्राम पकरिया के राधेश्याम ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम झझपुरीकला के ग्रामीणों ने ग्राम में नाली का चैड़ीकरण व सफाई कराने, ग्राम हथनीकला के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम टेढ़ाधौंरा के सुखदेव साहू ने बिजली कनेक्शन दिलाने, परमहंस वार्ड मुंगेली के सालिकराम बंजारे ने नजूल अभिलेख में नाम दर्ज कराने, फिरोज खान ने आवासीय पट्टा दिलाने, ग्राम पीथमपुर की रंजीता लहरे ने स्वरोजगार हेतु ऋण दिलाने, ग्राम लालपुर के संदीप भार्गव ने ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की व्यवस्था कराने और ग्राम मानपुर की सीमा खाण्डे ने श्रम विभाग की असंगठित कर्मकार योजना के तहत लाभ दिलाने संबंधी आवेदन सौंपे। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

इस बार के जनदर्शन मे मुख्य शिकायत रहा ग्राम निरजाम तह व जिला मुंगेली के पटवारी हल्का नं.26 के पीडित किसान श्रवण साहू जी है जिनका आरोप है वहा के हल्का नं.के पटवारी के द्वारा उनसे बार बार पैसा मागने का है आवेदन मे लिखित शिकायत व साहू जी के कथन अनुसार पहले 10 हजार जमीन खरीदी पर नं.निकालने पर दिया था जिसमे दो तीन किसान के सामने अपने साथ जो बाहरी लडका रखे है उनके हाथ मे पटवारी के पिछे वाले कमरे दिया अब फिर आनलाईन करने के लिए 10 हजार मांग रहे है जिससे परेसान होकर आवेदन लगाने की बात कही जिस पर जनदर्शन मे तहसील कार्यालय को शिकायती आवेदन भेजा गया आम जनताओ की चर्चाओ मे जिला के कुछ कुछ पटवारियो पर किसानो से पैसा मांगने की शिकायते मिलते रहते है और आज इसी गंभीर विषय पर आवेदन किया गया जो विभागीय जांच का विषय है आगे जांच व कार्वाही करने के लिए राजस्व विभाग की इंतजार रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here