रायगढ (वीएनएस)l अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के संस्थापक सदस्य नेत्रानन्द इजारदार की सेवा भावना को अविस्मरणीय बताते हुए महापौर जानकी काटजू ने कहा कि नेत्रानन्द मे बनोरा ट्रस्ट के जरिये सेवा का आयाम स्थापित किया l शहर सरकार की ओर से उनके निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिये वे प्रेरणास्त्रोत रहेंगे l उनके व्यक्तित्व से राजनीति से जुड़े लोगों को भी निःस्वार्थ सेवा की सीख मिलती रहेगी l बनोरा ट्रस्ट के जरिये ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोगों को उच्चस्तरीय शिक्षा व इलाज की अमूचित व्यवस्था मिल रही है इनके प्रबंधन व देखरेख के लिए नेत्रानन्द इजारदार सदैव समर्पित रहे l बनोरा ट्रस्ट की गतिविधियो को आम जनता के लिए उपलब्ध कराने के लिए उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा l