रायगढ़ (वीएनएस)। समीपस्थ जिले जशपुर के ग्राम अंधरझर के सरना पूजा स्थल में असामाजिक तत्वों ने हिन्दुओं के धर्म आस्था को ठेस पहुंचाते हुये,तोड़फोड़ कर वहाँ अपना झंडा लगा दिया है। जिससे धार्मिक सौहाद्र बिगड़ रहा है। उक्त घटना की समुचित जानकारी ले आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति बनाने जशपुर राजघराने के युवराज यश प्रताप सिंह जुदेव कार्यकर्ताओं संग आस्ता थाना पहुंचे। वहीं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एफआईआर और कार्रवाई की मांग की।यश प्रताप सिंह जुदेव ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली है, कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंदुओं की आस्था पर प्रहार करते हुये धार्मिक सरना पूजा स्थल पर तोडफोड कर वहाँ दूसरे धर्म का झंडा लगा दिया है। उक्त घटना से क्षेत्र में शांति सौहाद्र बिगड़ा हुआ है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों की मांग पर वे ग्राम पहुँच स्थिति का जायजा लेंगे और विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में हैं। घटना को लेकर आस्ता सहित आसपास से भारी संख्या में ग्रामीणों का आस्ता थाना पहुँचने की जानकारी भी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, कृपाशंकर भगत सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।