Home सरगुजा संपरीक्षक और सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 9241 अभ्यर्थी

संपरीक्षक और सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 9241 अभ्यर्थी

26
संपरीक्षक और सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 9241 अभ्यर्थी
संपरीक्षक और सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 9241 अभ्यर्थी

2451 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

संपरीक्षक और सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 9241 अभ्यर्थी
संपरीक्षक और सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 9241 अभ्यर्थी

अम्बिकापुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 2 जनवरी 2022 को आयोजित ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक तथा सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा में 9241 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 2451 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक की भर्ती परीक्षा प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक 22 परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली में सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा अपरान्ह 2ः00 बजे से शाम 5ः15 बजे तक 5 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई।
परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रवीण भगत ने बताया कि प्रथम पाली में आयोजित ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 9 हजार 273 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था जिसमें से 7426 ने परीक्षा दी और 1847 ने तथा द्वितीय पाली में आयोजित सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा के लिए 2 हजार 419 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था जिसमें से 1815 ने परीक्षा दी और 604 ने नहीं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here