Home रायगढ़ अखंड रामायण के साथ किया नव-वर्ष का स्वागत

अखंड रामायण के साथ किया नव-वर्ष का स्वागत

23

खरसिया (वीएनएस)। ग्राम लोधिया के बजरंगभांटा स्थित हनुमान मंदिर में 31 दिसंबर को अखंड नवधा रामायण का पाठ प्रारंभ किया गया, जो नए साल के पहले दिन अर्थात 1 जनवरी को पूर्ण हुआ। ऐसे में आंग्ल नववर्ष के अंतिम एवं पहले दिन हनुमान मंदिर में भक्तों का मेला सा लगा रहा। वहीं लोगों ने श्रद्धा के अनुरूप बजरंगबली की पूजा कर आगामी नव वर्ष के लिए सुख शांति एवं समृद्धि मांगी। अखंड नवधा रामायण की पूर्णाहुति पर क्षेत्रवासियों के लिए भंडारे प्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों सहित बड़ी मात्रा में महिलाओं ने प्रसाद प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here