मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी रेंज के आईडी और डीआईजी की बैठक लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुराने गुंडे बदमाशों, चाकूबाजों के साथ ही जुआ, सट्टा और आनलाइन गेमिंग पर कड़ाई से रोक लगाएं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश का कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा की समीक्षा भी की।
मुख्यमंत्री की बैठक के बाद देर शाम डीजीपी अशोक जुनेजा ने भी सभी रेंज के आईजी की बैठक लेकर सीएम के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर नए रेंज का गठन किया गया है जुनेजा ने विधानसभा चुनाव-2023 की सुरक्षा व्यवस्था, नशीले पदार्थों, अवैध शराब, जुआं-सट्टा, ऑनलाइन गेंबलिंग एवं गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध कार्रवाई की रेंजवार समीक्षा की। जुनेजा ने अपराधियों की सूची तैयार करन और उनके विरूद्ध रासुका तथा जिला बदर के तहत कार्रवाई करने, वारंटियों के विरूद्ध अभियान चला कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। चुनाव को देखते हुए प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व संचार व्यवस्था की समीक्षा भी की गई।
चिटफंड कंपनियों की भी समीक्षा
जुनेजा ने चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की तथा अफसरों से कहा कि अभियोजन शाखाओं एवं जिला कलेक्टरों से समन्वय स्थापित कर निवेशकों का पैसा वापस करने के निर्देश दिए। वहीं चुनाव को देखते हुए मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व संचार व्यवस्था की समीक्षा भी की।