मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट
मुंगेली – जिला पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में प्रभाकर पाण्डेय ने आज अपना पदभार ग्रहण किया। जिसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टोरेट में कलेक्टर राहुल देव से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि वे जिले के विकास के लिए बेहतर कार्य करेंगे। बता दें कि सीईओ पाण्डेय इससे पहले नगर पालिका निगम कोरबा में आयुक्त के पद पर पदस्थ थे। गत दिवस छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदेश जारी कर उन्हें जिला पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया है।