Home छत्तीसगढ़ सियासत में पाला बदलने का खेल शुरू:CM के सामने 200 भाजपा कार्यकर्ताओं...

सियासत में पाला बदलने का खेल शुरू:CM के सामने 200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश, पूर्व महापौर समेत 1000 लोग BJP में शामिल

77

मिशन 2023 के लिए कांग्रेस का चुनाव प्रचार आज से शुरू हो गया है। इसके साथ ही पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बारिश में भीगते हुए राजधानी के दूधाधारी मठ की परिक्रमा कर डोर-टू-डोर प्रचार अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष समेत 200 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के सामने पू्र्व महापौर समेत 1000 लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं।

रायपुर दक्षिण विधानसभा में बुधवार से शुरू हुई कांग्रेस की प्रगति यात्रा के जरिए सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता हर घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।

दो लोगों का सहारा लेकर भी गेड़ी नहीं चढ़ पाए
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दूधाधारी मठ में भगवान राम, लखन और माता जानकी की पूजा अर्चना करते हुए प्रगति यात्रा की शुरुआत हमने की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 सालों तक बीजेपी सरकार रही, उनके कामों को आपने देखा और हमारी सरकार के 5 साल अभी पूरे भी नहीं हुए हैं। आपने हमारी सरकार के कामों को देखा है, अंतर साफ है। हमारी सरकार में हर वर्ग के लिए काम हुआ है।

सीएम ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति का जिक्र करते हुए कहा कि हरेली, तीजा-पोरा, कर्मा जयंती, हर त्योहार हमने मनाया। सरकार बनने के बाद जब सीएम हाउस में गेड़ी चढ़ा, तब लोगों ने सवाल किया कि क्या हरेली त्योहार से ही गेड़ी चढ़ी जाती है।

उन्होंने कहा कि कई लोगों को ये बात मालूम ही नहीं थी, लेकिन हमने लोगों को संस्कृति और परंपरा से जोड़ा है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आज हमारे कारण वे भी गेड़ी चढ़ रहे हैं। रायपुर दक्षिण के स्थानीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के विधायक दो लोगों का सहारा लेकर भी गेड़ी नहीं चढ़ पाए।

शांति की ओर लाने का काम कांग्रेस ने किया – बैज
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रगति यात्रा वो है, जो छत्तीसगढ़ की जनता ने सरकार बनने से पहले देखा था, प्रगति का सपना तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं ने देखा था कि छत्तीसगढ़ को प्रगति पर पहुंचाना है। छत्तीसगढ़ को सोने की चिड़िया बनाना है और प्रदेश को पूरे देश के पटल पर नंबर वन बनाना है।

उन्होंने कहा कि 15 साल में बीजेपी की सरकार ने जनता को पंगु बना दिया था। छत्तीसगढ़ में अशांति का माहौल था, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राज्य शांति की ओर लौट आया है, ये बीजेपी को रास नहीं आ रहा है।

जितनी बारिश के बूंदें गिरेंगी उतने वोट कांग्रेस को मिलेंगे
कार्यक्रम के दौरान मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर में बारिश लगातार हो रही है, लेकिन इतनी बारिश में भी रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनसमूह साथ खड़ा है। मंच के दोनों तरफ भी लोग छाता लेकर साथ खड़े हैं, इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रायपुर दक्षिण की जनता कह रही है कि जितनी बूंदें बारिश की गिर रही हैं, उतने वोटों से रायपुर दक्षिण में भी इस बार कांग्रेस का विधायक बनेगा।

पूर्व महापौर समेत 1000 लोग बीजेपी में हुए शामिल
उधर, नगर निगम बीरगांव के पूर्व महापौर और जेसीसीजे नेता रहे ओमप्रकाश देवांगन आज बीजेपी में शामिल हुए। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में ओमप्रकाश ने बीजेपी का दामन थामा।
ओमप्रकाश देवांगन 2018 में जोगी कांग्रेस से रायपुर ग्रामीण सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर भी बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर औरअरुण साव ने ओमप्रकाश और पूर्व डीईओ समेत 1000 लोगों को बीजेपी में शामिल कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here