जिला मुंगेली के लोरमी ब्लाक का है मामला किसानों ने अपने ही पैसों के लिए दर-दर ठोकरे खाने को हो गए हैं मजबूर अभी तक नहीं मिल रही न्याय लग रहे हैं न्याय का गुहार नहीं मिलने की स्थिति पर कहीं बहुत बड़ी बात करेंगे चुनाव का बहिष्कार नहीं चाहिए शासन और नहीं चाहिए सरकार दरअसल मामला सेवा सहकारी समिति मर्यादित अखरार का है जहां कृषकों के बताए अनुसार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बोनस की राशि अभी तक हमें प्राप्त नहीं हुआ है जिसको लेकर के हम समिति प्रबंधक एवं बैंक प्रबंधक से इसकी जानकारी पूछे हैं तो हमें उनके द्वारा कहा गया है कि तुम लोगों का पैसा सरकार के ही तरफ से नहीं आया है तो तुम्हारे अकाउंट में हम कैसे डालें ऐसा हमें उनके द्वारा कहा जा रहा है एक तरफ सरकार के द्वारा किसान के हितों में अनेक कार्य किया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत देखें तो कुछ और ही बयां करती नजर आ रही है खुद की बेची गई धान की बोनस के लिए हमें यहां वहां भटकना पड़ रहा है लेकिन हमें उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है अब देखना यह होगा कि जनदर्शन कार्यालय में दिए आवेदन का निराकरण कब तक किया जाता है और उन कृषकों को उनकी राशि कब तक प्राप्त होता है।