Home छत्तीसगढ़ ठेकेदारों और इंजीनियरों की मिलीभगत से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विफल होती...

ठेकेदारों और इंजीनियरों की मिलीभगत से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विफल होती दिख रही है. ग्राम पंचायत जल्ली के ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत की शीघ्र एवं सख्ती से जांच की जाए कौन है दोषी देखें खबर…

40

दिनाँक/08/09/2023 मुंगेली – सामाजिक कार्यकर्ता के बताएं अनुसार सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना को जिला में बैठे इंजीनियर एवं बना रहे ठेकेदार के द्वारा सरकार के इस योजनाओं को ले डूबेंगे ऐसा प्रतीत होने लगा है क्योंकि घर-घर पानी पहुंचाने के उद्देश्य से बनाए जा रहे पानी टंकी गुणवत्ताहीन बनाने का काम किया जा रहा है इसी प्रकार से ग्रामीणों के द्वारा शिकायत कर जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया है जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिला है ना ही ठेकेदार और इंजीनियर को इस संदर्भ में कोई पत्र जारी हुआ है। जिला प्रशासन के लगातार इस प्रकार की कार्यों से ग्रामीणों के एवं जन दर्शन कार्यालय में आ रहे उन सभी गरीब मजदूरों के मन में आक्रोश देखने को मिल रहा है। और यहां अधिकारी कार्यों में व्यस्त है कहते हुए दो माह तीन माह किसी का तो साल भर से ऊपर हो गया है आवेदन लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक देखने को नहीं मिला है। इस प्रकार के कार्यवाहियों से आने वाले समय में उन सभी आवेदन कर्ताओं के द्वारा एकजुट होकर इसका विरोध प्रदर्शन ना कर दे ऐसा संभावना प्रतीत हो रहा है आपको बता दे इसी प्रकार ग्राम पंचायत जल्ली के ग्रामीणों के द्वारा आवक जावक शाखा कलेक्ट्रेट मुंगेली को दिनांक 29/08/2023 को आवेदन दिया गया था जन दर्शन 11:30 चालू होकर दोपहर 2:30 में बंद हो गया था उसके बाद नही खुला जाता है जिसके कारण से ग्रामीणों द्वारा अपने आवेदन को आवक जावक में देकर चले गए थे लेकिन एक सप्ताह से कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिला तो उनके द्वारा पुनः जन दर्शन कार्यालय में आवेदन दिया गया है

हम आपकी व्यस्त समय में से कुछ समय गांव की भलाई के लिये मांग रहे हैं। और ध्यान केन्द्रीत करना चाहतें और पुनः कार्य की जांच कर खराब कार्य को सुधार करने की जरूरत हैं जो कि पानी टंकी का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें पानी की टंकी सीपेज (लीक) हो रही है जिसकी क्षतिग्रस्त होने की ग्राम वासियों द्वारा आशंका जताई जा रही है और ग्राम की सी०सी० रोड को खोदकर पाईप डाला गया तत्पचात् सी०सी० रोड की कांकिटिंग किया गया जिसकी ढ़लाई 2 से 3 इंच ही किया गया जिसके कारण वाहन की आवाजाही में सी०सी० रोड फुटकर प्रभावित हो चुका है। जिसके कारण बारिस का पानी इकट्टा हो कर पानी सीसी रोड को प्रभावित कर रहा है। जिसकी खामियाजा पंचायत के ग्राम वासियों को उठाना पड़ रहा है व घर-घर नल की जो व्यवस्था की गई है। उसमें सीमेंट रेत व बजरी ( गिट्टी) की ठेकेदार द्वारा चोरी की जा रही है। जिसके कारण गुणवत्ता पूर्ण कार्य नही हो रहा है व उसकी गुणवत्ता में कमी होने के कारण घर-घर नल की प्लेट फार्म समय अवधि से पहले क्षतिग्रस्त होने लगा है । व मजदूरों को डरा धमका कर वर्क स्कोप से कम मटेरियल लगाने की हिदायत दी जाती है लगातार जिसमें मजदूर लोकल ग्रामवासी हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here