छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में सोमवार को कांग्रेस ने संकल्प शिविर का आयोजन किया। इस दौरान कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुट पाई। इस वजह से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पीसीसी चीफ दीपक बैज की चुनावी सभा कैंसिल हो गई। सियासी गलियारे में इस बात की जमकर चर्चा हो रही है कि यहां पर कांग्रेसियों में गुटबाजी और आपसी खींचतान की वजह से संकल्प शिविर में भीड़ नहीं जुट पाई।
इस वजह से कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेताओं की चुनावी सभा रद्द करनी पड़ी। इसके दो दिन पहले ही सीएम भूपेश बघेल की चुनावी सभा भी कैंसिल हो गई थी। इस मामले में कांग्रेस में खलबली मची हुई है। मामले में सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने मंच से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनावी एकता का पाठ पढ़ाया। कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कई अहम समझाइश दी।
मुंगेली के कृषि उपज मंडी में आयोजित विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में कांग्रेस के जिम्मेदार नेताओं की ओर से भीड़ नहीं जुटाने पर कार्यक्रम प्रभारी विनोद वर्मा ने कहा कि ये जो 35 लोगों ने दावेदारी की है। अगर एक-एक आदमी 8-8 बूथ की भी जिम्मेदारी ले लेता, तो हर बूथ से 10-10 लोग आ जाते। संगठन का काम अगर आप नहीं करेंगे। आपको लगता है कि कांग्रेस के टिकट से आप जीत जाओगे तो नहीं जीतोगे। नेता चुनाव नहीं जीतता, बूथ का कार्यकर्ता जीतता है। अगर आप बूथ के कार्यकर्ता की उपेक्षा करेंगे, उसको सम्मान नहीं देंगे, उसके सामने लड़ते-झगड़ते रहेंगे, तो कभी चुनाव नहीं जीतेंगे।