. (पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग) P.h.e. विभाग में आम जनमानस के विकास के लिए शासन द्वारा करोड़ों का टेंडर पास किया जाता है और शहर से लेकर ग्रामीण ग्राम पंचायतो तक विकास कार्यो के काम ठेकेदारो क़ो टेंडर देकर किया जाता है। मुंगेली सरकारी विभाग के दफ्तरों में वॉल पेंटिंग द्वारा विभाग का नाम या बोर्ड के अभाव में आम आदमी को सरकारी दफ्तरों को ढूंढने में बहुत परेशानी हो रही है सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटना तो आम बात है लेकिन विभाग के अधिकारी अपने दफ्तर का नाम ही लिखवाना भूल गए हैं या किसी विभाग में वॉल पेंटिंग वाला नाम बारिश के चलते गायब हो गया है उसकी सुध लेने के लिए अधिकारी कोई भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं।
PHE ” Public Health Engineering,” बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह सार्वजनिक स्वास्थ्य और जल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। PHE जल संसाधनों का प्रबंधन करने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने, और लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए जल से संबंधित सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होता है।
यही हाल R.e.s. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग ( Rural engeenring services ) का भी वाल पेंटिंग बोर्ड बारिश के चलते उधड गया हैं जिसकी सुध वहां के आला अधिकारी नहीं ले रहे हैं और आम लोगों को दफ्तरों का पता ढूंढने में बहुत परेशानी हो रही है।
बहरहाल देखना यह है कि इन विभागों में कब तक वॉल पेंटिंग या बोर्ड के जरिए विभाग के नाम कब प्रदर्शित किए जाते हैं।