Home मुंगेली जनदर्शन ग्रामीणों ने समस्यओं को लेकर कलेक्टर से की शिकायत घुमंतू मवेशियों...

जनदर्शन ग्रामीणों ने समस्यओं को लेकर कलेक्टर से की शिकायत घुमंतू मवेशियों के आतंक से परेशान ग्रामीण रतजगा करने को है मजबूर

31

ग्रामीण इलाकों में किसानों को रातभर खेतों पर जागकर अपनी फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। लालपुर थाना क्षेत्र के सावतपुर पंचायत के आश्रित ग्राम पथरताल में किसानों की चिंताएं फसल को लेकर बढ़ी हुई हैं। क्योंकि धान की फसल बर्बाद हो रही है, ग्रामीणो के मुताबिक मवेशियों का आतंक बढ़ता जा रहा है , एक तरफ जहां किसान मेहनत-मजदूरी करके खेतों में उगने वाली फसल से उम्मीद लगाते हैं, परंतु प्रशासन द्वारा आवारा मवेशियों पर लगाम कसने की अप्र्याप्त प्रयासो के चलते किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरने लगा है । ग्रामीणो के अनुसार पालतू मवेशियों की परेशानी को समाप्त करने के लिए ग्रामवासी सरपंच सचिव सहित शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक प्रशासनिक ठोस पहल नजर नही आई है।

ग्राम पथरताल के ग्रामवासियों ने बताया – कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन सौपे है, अपने आवेदन अनुसार, हम समस्त ग्रामवासी ग्राम पथरताल ग्राम पंचायत सावतपुर तहसील लालपुर जिला मुंगेली का निवासी है, निवेदन प्रस्तुत किये है की ग्राम सावंतपुर के दबंगों (नाम आवेदन में शामिल) द्वारा जानबूझकर मवेशियों को खुला छोड़ा जाता है, इसकी जानकारी थाना प्रभारी लालपुर व तहसीलदार लाल लालपुर को दी जा चुकी है परंतु किसी के द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है, अपने आवेदन में कहा उक्त समय को लेकर समस्त ग्रामवासी आक्रोशित हैं त्वरित कार्यवाही न होने पर अप्रिय घटना घटने व ग्राम की लोक शांति भंग होने की भारी संभावना है । ग्रामवासियों एवं किसानों ने बताया इस उक्त समस्या पर तत्काल कार्यवाही न होने की स्थिति में किसी भी प्रकार की आपसी घटना घटती है तो इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ग्राम वासियों ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा कोई रोका छेका का कार्य नहीं किया और मवेशी वालों को चराने की सहमति दे रहा है । ग्रामवासियों ने अपनी समस्याओ को मीडिया के साथ सांझा करते हुए कहा उक्त समस्या का निराकरण नही होने पर दर्जनों मवेशियों के साथ हम ग्रामवासी रोड पर बैठेंगे।

जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर राहुल देव ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि जनदर्शन में प्राप्त आमजनों की समस्याएं, मांगो एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के तहत नियमानुसार आमजनों को लाभांवित किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलना ही चाहिए। उन्हें मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। आवेदकों ने अपनी मांगों, समस्याओं तथा शिकायतों से संबंधित आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत शासन के नियमानुसार शीघ्र निराकरण की बात कही। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो (आई.ए.एस), अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here