Home छत्तीसगढ़ कोरबा में नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, पिकनिक मनाने गए लोगों...

कोरबा में नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, पिकनिक मनाने गए लोगों सूंढ़ से उठा-उठाकर पटका, एक की मौत

18

कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में शुक्रवार शाम 6 बजे कोरबी सड़क मार्ग पर मातिन दाई मंदिर के पीछे पिकनिक मनाने पहुंचे ग्रामीणों को दंतैल हाथी ने दौड़ायाजिसमें एक युवक को सूंड से उठाकर पटक दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. भागते समय उसके साथी घायल हो गए. सूचना मिलते ही डीएफओ कुमार निशांतरेंजर अभिषेक दुबे मौके पर पहुंच गए थे. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है.

ग्राम सलाईगोट निवासी रामकुमार पिता महिपाल सिंह गोड़ अपने गांव के साथ ही कोरबीकोइलारगडरा के ग्रामीणों के साथ बकरा लेकर पिकनिक मनाने खड़परी पुल नाला के पास गए थे. यह चोटिया- कोरबी मार्ग में स्थित मातिन मंदिर के पीछे 100 मीटर पर ही है. शाम 6 बजे दंतैल हाथी पहुंच गया. उस दौरान सभी बैठे हुए थे. हाथी ग्रामीणों को दौड़ाने लगालेकिन रामकुमार भाग नहीं पाया और खेत के कीचड़ में फंस गयाऔर दंतैल हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला. सूचना मिलने पर डीएफओ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

कटघोरा वनमंडल में 10 महीने के भीतर दंतैल हाथी के हमले से 6 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. सबसे पहले एतमानगर रेंज में महिला को कुचलकर मारा था. इसके बादकेंदई रेंज में दो महिलाओं को चोटिया डंपिंग के पास मार डाला.

ग्राम सलाईगोट निवासी रामकुमार पिता महिपाल सिंह गोड़ अपने गांव के साथ ही कोरबीकोइलारगडरा के ग्रामीणों के साथ बकरा लेकर पिकनिक मनाने खड़परी पुल नाला के पास गए थे. यह चोटिया- कोरबी मार्ग में स्थित मातिन मंदिर के पीछे 100 मीटर पर ही है. शाम 6 बजे दंतैल हाथी पहुंच गया. उस दौरान सभी बैठे हुए थे. हाथी ग्रामीणों को दौड़ाने लगालेकिन रामकुमार भाग नहीं पाया और खेत के कीचड़ में फंस गयाऔर दंतैल हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला. सूचना मिलने पर डीएफओ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here