रायगढ़ (वीएनएस)। जिला संघर्ष समिति बरमकेला विकासखंड के सभी ग्रामों को जिला में यथावत रखने एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन अब तूल पकड़ता जा रहा है। धरना प्रदर्शन के छठवें दिन सोमवार को साल्हेओना, बिलाईगढ़ एवं बरमकेला के अलावा हरेक ग्राम से प्रतिनिधि स्वरूप भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। बता दें कि विगत दिनों 11 सितंबर को बरमकेला विकासखंड के करीब 1000 से ज्यादा लोगों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए क्षेत्रहित को ध्यान में रखते हुए मांग की थी, कि हमें जिला में ही रखा जाए जिस पर मुख्यमंत्री ने हामी भरते हुए यह आश्वासन दिया था, कि आप जहां रहना चाहते हैं वहीं रहेंगे तथा आने वाले दावा आपत्ति के समय अपना पक्ष रख देंगे। तत्पश्चात् क्षेत्र की जनता ने बड़ी आस एवं विश्वास के साथ दावा आपत्ति पत्र प्रस्तुत करने के दौरान विकासखंड के पूरी 96 ग्राम पंचायतों के 224 गांव से पहुंचकर लगभग 16 हजार लोगों ने सचिव आपदा प्रबंधन के नाम बरमकेला तहसीलदार के समक्ष लिखित आपत्ति पत्र सौंपा था।