गोरखपुर के सांसद और मशहूर भोजपुरी कलाकार रवि किशन दुर्ग ज़िले के दौरे पर रहे. उन्होंने वैशाली नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रिकेश सेन के समर्थन में रोड शो कर जनता से आशीर्वाद मांगा. रोड शो में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग बीजेपी का झंडा लहराते हुए आगे-आगे चल रहे थे. भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और भारत माता की जयघोष से वैशाली नगर गूंज उठा. वैशाली नगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के रिकेश सेन ने गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाया की बैकुंठ धाम सूर्यकुंड तालाब जीतने के बाद भव्य रूप से बनाया जाएगा. वही रवि किशन ने बैकुंठ धाम में आम सभा को भी संबोधित किया.
रवि किशन ने किया धुआंधार प्रचार
दुर्ग जिले में 17 दिसंबर को मतदान होने हैं, उसको लेकर राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसके तहत दुर्ग जिले में गोरखपुर के सांसद और मशहूर भोजपुरी कलाकार रवि किशन पहुंचे थे. उन्होंने दुर्ग जिले के तीन विधानसभा में धुआंधार प्रचार किया. साथ ही बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की लोगों से अपील किया. तीनों विधानसभा में रोड शो कर जनता का समर्थन मांगा.
रवि किशन ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को घेरा
वहीं गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जानते हैं जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है भय, अराजकता, आतंक भ्रष्टाचार का माहौल बन चुका है. लगातार महिलाओं के अस्मिता से खिलवाड़ हो रहा है. साथ ही हमने देखा कि यहां का युवा वर्ग नशाखोरी सट्टेबाजी के गिरफ्त में है और यह सब प्रदेश सरकार के संरक्षण में चला पर वह दिन अब दूर नहीं इस सरकार की विदाई तय है.
रवि किशन ने उत्तर प्रदेश का किया जिक्र
उन्होंने ने कहा कि मैं आप सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का संदेश लेकर आया हूं. आप सभी जानते हैं और आप सभी ने देखा भी है कि किसी समय में उत्तर प्रदेश में भय और आतंक का माहौल था लेकिन अब जब से योगी आदित्यनाथ जी ने सत्ता की बागडोर संभाली है तब से शांति और सुकून है और विकास कार्य जगजाहिर है. अब मैं आप सभी से पूछता हूं भारतीय जनता पार्टी का पूर्व का 15 साल का सुशासन स्वर्णिम था जिसमें विकास के कई आयाम गढ़े गए.
जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा- रवि किशन
वही भाजपा सांसद वह भोजपुरी फिल्म के अभिनेता रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हर जगह कमल खिल रहा है. इस बार ऐतिहासिक जीत होगी. आगे उन्होंने कहा कि कहते हैं ना छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ऐसे लोगों के साथ कांग्रेस ने भूपेश सरकार ने धोखा किया छल किया उनके भावनाओं के साथ खेला है. 15 साल बाद उनको जनता ने कांग्रेस को मौका दिया था उनके साथ कांग्रेस सरकार ने केवल छल किया है भ्रष्टाचार किया है इस बार यह तय है मैं गोरखपुर से आया हूं और देख रहा हूं इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा की बहुमत की सरकार बन रही है. इस बार कांग्रेस सरकार की जमानत जब्त हो रही है. इस बार रिकेश सेन वैशाली नगर विधानसभा से 51000 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. आगे उन्होंने डायलॉग मारते हुए कहा कि कांग्रेसियों की जिंदगी झंड बा इतना लूट इतना भ्रष्टाचार करके कोन बात का घमंड बा कहा.