Home कोरिया कलेक्टर ने स्वयं कोविड हॉस्पिटल पहुंचकर समस्त चिकित्सीय सुविधाओं का किया मुआयना

कलेक्टर ने स्वयं कोविड हॉस्पिटल पहुंचकर समस्त चिकित्सीय सुविधाओं का किया मुआयना

24

कोरिया (वीएनएस)। विश्व मे तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के साथ ही देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरिया जिले में कोविड 19 तथा ओमिक्रोन वायरस के संक्रमण के खतरे से अलर्ट होकर जिला प्रशासन की ओर से सभी स्वास्थ्य सुविधा से जुड़ी तैयारियां पुख्ता की जा रही हैं।

इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्याम धावड़े ने कंचनपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल का सघन निरीक्षण कर सभी वार्डों में बेड, मेडिकल उपकरण, ऑक्सीजन की आपूर्ति और स्वच्छता का मुआयना किया। वर्तमान में कोविड हॉस्पिटल में एक भी मरीज भर्ती नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल सुविधाओं और उपकरणों के सही संचालन की जांच के लिए एक बार मॉक ड्रिल करें। जिससे आपात स्थिति में किसी तरह की समस्या ना हो। इसी तरह जिन बेड को ऑक्सीजन बेड के रूप में तैयार किया गया है। उन्हें पूरी क्षमता के साथ संचालित करके टेस्टिंग कर ली जाएं।

00 जिले में कोविड 19 के इलाज के लिए जिला प्रशासन की तैयारियों पर एक नजर
कोरिया जिले में कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षा के मद्देनजर ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से जिले में स्वास्थ्य सुविधा मजबूत हुई है। कोविड 19 के लिए आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सभी स्वास्थ्य केंद्रों में है।

00 5 कोविड केयर सेंटर वं सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 736 बेड उपलब्ध, आईसीयू, एचडीयू सहित पीडियाट्रिक वार्ड, वेंटीलेटर, मल्टी पैरामॉनिटर तैयार
वर्तमान में जिले में 5 कोविड केअर सेंटर हैं। जिनमें इसीटीएच कंचनपुर में 326 बेड उपलब्ध है। जिसमें आईसीयू बेड 50, एचडीयू बेड 08 और ऑक्सीजनयुक्त बेड 100 और सामान्य बेड 168 उपलब्ध है। एसईसीएल हॉस्पिटल चरचा में कुल बेड 50 उपलब्ध है। जिसमें ऑक्सीजनयुक्त बेड 20 और सामान्य बेड 30 है। एसईसीएल हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ में कुल बेड 50 जिसमें 30 बेड आक्सीजनयुक्त और 20 सामान्य बेड है। एसईसीएल हॉस्पिटल चिरमिरी में 50 बेड सभी आक्सीजनयुक्त बेड है। कोविड केयर सेंटर जनकपुर में 20 बेड उपलब्ध हैं। सभी बेड आक्सीजनयुक्त बेड है। साथ ही बच्चों के लिए आईसीयू के 53 में से 27 बिस्तर उपलब्ध हैं।

इसी तरह जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना, मनेन्द्रगढ़, सोनहत और खडग़वां में 10-10 बेड तैयार किये गये है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में 20 बेड उपलब्ध है। इसके साथ ही सभी सामुदायिक, प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की सुविधा सहित 169 बेड भी तैयार किये गए हैं। जिले में पर्याप्त मात्रा में उपकरण भी तैयार हैं। जिसमें 28 वेंटीलेटर व्यस्कों को लिए, 4 पीडियाट्रिक वेंटीलेटर, 17 मल्टी पैरामानिटर, 432 ऑक्सीजन सिलिंडर जंबो, 273 ऑक्सीजन छोटे सिलिंडर, 298 ऑक्सीजन कान्सेंट्रेर, एक्स-रे, 10 इंफ्यूजन मशीन एवं 10 इंफ्यूजन पंप शामिल हैं।

ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से जिले में स्वास्थ्य सुविधा मजबूत- कोविड हॉस्पिटल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है, जिसकी स्टोर टैंक की कैपासिटी 3 हजार लीटर है। इस प्लांट के माध्यम से दी जाने वाली आक्सीजन सप्लाई सामान्य अवस्था में 100 बेड की है। आक्सीजन की मांग अधिक होने पर यह प्लांट 50-54 बेड में आक्सीजन सप्लाई दे सकते हैं। आक्सीजन प्लांट की कैपासिटी 500 एलपीएम है। जिला चिकित्सालय में भी 1000 एलपीएम के आक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है।

जिला एवं ब्लॉक कंट्रोलरूम नंबर एक्टिव, 7974925677 जिला स्तरीय कंट्रोलरूम नंबर पर कोविड संबंधी जानकारी या परामर्श के लिए कर सकते हैं संपर्क
कलेक्टर धावड़े के निर्देश पर जिला व विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम को फिर एक्टिव कर दिया गया है। उन्होंने कोविड जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कोविड-19 संक्रमित मरीजों के होम आईसोलेशन व नि:शुल्क परामर्श प्रदाय करने के लिए जिला चिकित्सालय में जिला स्तरीय कंट्रोलरूम स्थापित है जहां 7974925677 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ. कार्तिकेय सिंह मोबाईल नंबर 8435357802 को बनाया गया है। इसी तरह विकासखंड स्तर पर भी होम आइसोलेशन के संबंध में मदद व परामर्श के लिए कंट्रोल रूम बनाये गये है। विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ प्रभाकर तिवारी मो. नं. 9691494100, सोनहत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ मोहित सिंह मो. नं. 8871660034, खडग़वां के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ मनीष प्रताप सिंह 8586963927, बैकुण्ठपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में डॉ तरूण कौशित मो.नं. 8517889275 और मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ.अतीक सोनी मो.नं. 9713023687 से सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही शहरी क्षेत्र चिरमिरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे डॉ आर.एस. यादव 9977428884 से संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here