08 जनवरी से मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही की होगी शुरुआत
कोरिया (वीएनएस)। कलेक्टर धावड़े के निर्देशानुसार कोविड 19 की तीसरी लहर से सुरक्षा के लिए जिले में सार्वजनिक स्थानों पर कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग, हैंडवाश और सेनिटाईजेशन के लिए जागरूक करने जिला प्रशासन की ओर से अभियान शुरू किया गया है।
जिला प्रशासन की टीम के द्वारा बिना मास्क घूमने वालों, फल-सब्जी विक्रेताओं व स्थानीय दुकानदारों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के साथ ही साथ मास्क का भी वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम चिरमिरी के अंतर्गत एसडीएम व आयुक्त नगरनिगम के द्वारा भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया। नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में प्रशासनिक टीम की ओर से जागरूकता अभियान के तहत लोगों को कोविड 19 से सुरक्षा के उपाय बताए गए। नगर पंचायत खोंगापानी में नगर पंचायत अध्यक्ष व नगरीय निकाय की टीम की ओर से सतर्कता बनाए रखने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया। वहीं नगर पंचायत नई लेदरी व झगराखांड में भी लोगों को कोविड-19 नियमों को पालन करते हुए मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर 2 गज की दूरी बनाए रखने व सेनिटाइजर का उपयोग करने की समझाइश दी गई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर धावड़े के निर्देश पर जिले में 01 जनवरी से 07 जनवरी तक चलाए जाने वाले इस जागरूकता अभियान के पश्चात सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने वालों पर 08 जनवरी से चालानी कार्यवाही की शुरुआत की जाएगी।