छत्तीसगढ़ में उत्तर से ठंडी हवा का आना शुरू हो गया है, लेकिन बदली के कारण तापमान में गिरावट नहीं आ पाई है. जिससे गर्मी का एहसास होने लगा है. हालांकि आगामी एक-दो दिन में बादल छंटते ही तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड भी बढ़ेगी. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को सबसे ठंडा शहर अंबिकापुर रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री दर्ज किया गया. दूसरे जिलों का तापमान भी सामान्य से कुछ ज्यादा रहा.
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार बादल छाए रहने के कारण आज भी तापमान में गिरावट नहीं आई. इस कारण पारा भी प्रदेश के अलग- अलग जिलों में 0.1 डिग्री से लेकर पाइंट 10 डिग्री तक बढ़ा रहा. इस तरह राजधानी रायपुर का पारा पाइंट 2 डिग्री बढ़ने के साथ अधिकतम पारा 31.5 तथा न्यूनतम 19.7 डिग्री तक पहुंच गया. इस कारण ठंड के दिनों में लोगों को उमस का अहसास होने लगा है. मौसम केंद्र रायपुर के वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि प्रदेश में आगामी 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहेगा और बादल छंटते ही 3 से 4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है.
राजधानी रायपुर में भी आकाश साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय हल्की धुंध बनी रहेगी. वहीं बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.6 न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 24.8 न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री रहा.