जशपुरनगर (वीएनएस)। संसदीय सचिव व कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज ने आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को लगाए जाने वाले टीकाकरण कार्यक्रम का शुभांरभ किया और सभी पात्र बच्चों को टीका लगवाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर एसडीएम कुनकुरी रवि राही और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों को कहा कि किसी भी प्रकार से डरने और घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी बच्चे टीका जरूर लगवाए। जिले के सभी हायर सेकेण्डरी व हाईस्कूल में टीकाकरण किया जा रहा है।