जशपुरनगर (वीएनएस)। विधायक जशपुर विनय भगत ने आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग वाले बच्चों को लगाए जाने वाले कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का शुभांरभ किया। उन्होंने जिले के सभी पात्र बच्चों का शत् प्रतिशत् टीकाकरण करवाने के लिए कहा है। ताकि कोरोना संक्रमण से बच्चों को सुरक्षित बचाया जा सके। जिले में ऑमिक्रॉन की बढ़ती तीसरी लहर को देखते हुए स्कूलों में अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस. मंडावी, सुरज चौरसिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।