अंबिकापुर (वीएनएस)। अंबिकापुर में पैसा डबल करने के नाम पर सैकड़ों लोगों को ठग कर फरार हुए आरोपी युवक को कोतवाली पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। इधर आरोपी से पूछताछ के लिए पुलिस ने न्यायालय से 5 जनवरी तक आरोपी को रिमांड पर लिया है। आरोपी के कोतवाली थाने में होने की सूचना मिलने पर रविवार को ठगी का शिकार हुए लोग कोतवाली थाने पहुंचे हुए थे।
अंबिकापुर में रुपए डबल करने के नाम पर शहर के लोगों को करोड़ों रुपए चूना लगाने वाला फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने नेपाल बॉर्ड से गिरफ्तार किया है। विशेष पूछताछ के लिए पुलिस ने न्यायालय से 4 जनवरी तक आरोपी को रिमांड पर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोमिनपुरा निवासी प्रार्थी अफसर अली ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वो मोमिनपुरा निवासी सोहेल उर्फ हामिद रजा पिता मुनीर अंसारी को विगत 4-5 माह से जानता पहचानता था। करीब 3-4 माह पूर्व सोहेल उर्फ हामिद रजा इससे मिला और बताया कि वो एक कंपनी में काम करता है और कंपनी कम समय में लोगों के लगाये गये रूपयों को डबल कर वापस करती है। अम्बिकापुर शहर के कई लोगों ने हमारी कंपनी में रूपया इन्वेस्ट किया हुआ है। जिसे कंपनी ने 1-2 माह में ही पैसा डबल कर वापस किया है। पार्थी हामिद रजा के बातों में आकर 3 से 18 दिसंबर के बीच कमश: 365000, 10000, 30000, 20000, 150000 रुपए जमा कराया था। जिसमें प्रार्थी को पैसा दुगुना कर वापस करने का वादा किया था। इसके बाद परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के पश्चात उसका रूपया वापिस नहीं किया गया और लोगों को जानकारी हुई की हामिद शहर के कई लोगों को रुपए डबल करने के नाम पर करोड़ों रुपए लिया है और वह घर से फरार हो गया है। आरोपी द्वारा जमाकर्ताओं को जमा पावती तथा परिपक्वता अवधि का अलग-अलग बैंको का चेक भी दिया गया है। हामिद रजा व कंपनी के संचालकों के द्वारा प्रार्थी तथा अन्य लोगो को झूठा कथन कर ठगा गया है। इस पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। इधर मुखबीर के सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सोहेल उर्फ हामिद रजा को नेपाल बॉर्ड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विशेष पूछताछ के लिए न्यायालय से 5 जनवरी तक आरोपी को रिमांड पर लिया है। इधर रविवार को जब पीड़ितों को जानकारी लगी कि आरोपी को पूछताछ के लिए थाने में लाया गया है तो कई लोग पुलिस से पैसा मांग ले थाने पहुंचे हुए थे। हालांकि पुलिस ने पीड़ितों को आरोपी से मिलने नहीं दिया। वहीं पुलिस की समझाइश के बाद सभी पीड़ित वापस लौट गए। फिलहाल इस ठगी के मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।