सरगुजा (वीएनएस)। सीतापुर रायकेरा से तेलईधार पुटुकेला तक लोक निर्माण विभाग ने पक्की लम्बी सड़क 6 माह पूर्व निर्मित की गई है कुछ लोगो ने गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण करने की बात फैलाई गई जा रही हैं। और अनर्गल और बेबुनियाद तथ्य हीन समाचार प्रकाशित की जाती रही है विद्वेष वश बरसात के पूर्व निर्माणाधीन सड़क की फोटो को भी प्रकाशित कर दुष्प्रचार की गई है उल्लेखनीय है कि सीतापुर में लोक निर्माण विभाग ने तीन करोड़ 79 लाख की लागत से रायकेरा से तेलईधार पुटुकेला तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई गई है सड़क बनने से ग्रामीणों में आवागमन सुगम होने पर राहत महसूस की है। आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री अमरजीत भगत को आभार व्यक्त किया है।संबंधित अधिकारी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि सड़क पूर्णरूप से गुणवत्ता पूर्वक बनाई गई है और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है, ग्राउंड जीरो पर जाने और सड़क की जांच करने पर सड़क की स्थिति पूरी तरह शत प्रतिशत ठीक पाई गई है सड़क पूरी तरह से गुणवत्ता पूर्ण बनाई गई है।
लोक निर्माण विभाग ने पक्की सड़क जो 6 माह पूर्व निर्मित की गई है, उसके बारे में कुछ लोगों ने अनर्गल और बेबुनियाद तथ्य हीन समाचार प्रकाशित की जाती रही है और विद्वेष वश बरसात के पूर्व निर्माणाधीन सड़क की फोटो को भी प्रकाशित कर दुष्प्रचार की गई हैग्राउंड जीरो पर जाने और सड़क की जांच करने पर सड़क की स्थिति पूरी तरह सत प्रतिशत ठीक पाई गई है सड़क पूरी तरह से गुणवत्ता पूर्ण बनाई गई है संबंधित अधिकारी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि सड़क पूरी तरह से गुणवत्ता पूर्वक बनाई गई है और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है उल्लेखनीय है कि सीतापुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा तीन करोड़ 79 लाख की लागत से रायकेरा से तेलईधार पुटुकेला तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई गई है सड़क बनने से ग्रामीणों में आवागमन सुगम होने पर भारी उत्साह है ।