धमतरी (वीएनएस)। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 के तहत जिले के चारों विकासखण्डों के जिन-जिन ग्राम पंचायतों में उप निर्वाचन होना है, वहां के लिए उपायुक्त, भू-अभिलेख श्रीमती प्रेमलता मण्डावी को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक को निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) पी.एस. एल्मा ने सहायक संचालक, कौशल विकास शैलेन्द्र गुप्ता को लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया है, जिनका मोबाइल नंबर 99933-50362 है।