धमतरी (वीएनएस)। मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव तथा कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने सोमवर को नगरी के छिपलीपारा में स्थित बांधा तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि उक्त तालाब के गहरीकरण के लिए मनरेगा मद से 20 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसका सौंदर्यीकरण नगर पंचायत नगरी के द्वारा किया जाएगा, जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।