धमतरी (वीएनएस)। देश सहित प्रदेश और जिले में भी सोमवार से 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में स्थानीय बठेनापारा वार्ड स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में भी टीकाकरण किया गया। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि आज पहले ही दिन स्वास्थ्य विभाग के दल के द्वारा यहां के 147 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था में अध्ययनरत कुल 345 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जाना है, इनमें से शेष छूटे हुए 198 विद्यार्थियों का वैक्सिनेशन भी शीघ्र कराया जाएगा। जिन बच्चों का टीकाकरण किया गया, वे सभी उत्साहपूर्वक इस महा अभियान का हिस्सा बने और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। ज्ञात हो कि जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को आज से कोवैक्सिन के टीके का पहला डोज लगाया जा रहा है।