Home धमतरी 25वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव में कराई जाएगी अरबिंदो पर आधारित प्रतियोगिता

25वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव में कराई जाएगी अरबिंदो पर आधारित प्रतियोगिता

26

धमतरी (वीएनएस)। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 25वां राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी 2022 को पुद्दुचेरी में किया जाएगा। इस संबंध में जिला खेल अधिकारी ने बताया कि संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा उत्सव में अरबिंदो के जीवन तथा शिक्षा के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से उनके स्वतंत्रता संग्राम तथा साहित्यिक विधाओं के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम जिल एवं राज्य स्तर पर आयोजित किया जाना है। उन्होंने बताया कि तत्संबंध में अरबिंदो पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिसमें रेसिटेशन ऑफ स्पीचेस ऑर राइटिंग्स फ्रॉम दि नेशनलिस्ट पीरियड, पोएट्री रेसिटेशन विद डांस मूवमेंट्स एण्ड म्यूजिक, ड्रामा इनेक्टमेंट, सांग रिलेटेड टू दि फ्रीडम स्ट्रगल और चूज एण्ड एफोरिज्म (शॉट सजेस्टिव स्टेटमेंट्स) ऑफ अरविंदो एण्ड कमेंट ऑन इट विषय सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि उक्त विषय के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक ऐसे प्रतिभागी, जिनकी आयु 15 से 35 वर्ष के बीच है, वे उपरोक्तानुसार अपनी वीडियोग्राफी की सीडी आगामी 05 जनवरी को सुबह 11 बजे तक रूद्री स्थित कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण में जमा करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here