Home छत्तीसगढ़ धान खरीदी की बेहतर निगरानी के लिए बनेंगे कंट्रोल रूम – कलेक्टर

धान खरीदी की बेहतर निगरानी के लिए बनेंगे कंट्रोल रूम – कलेक्टर

27

समय-सीमा की बैठक आयोजित

कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने धान खरीदी की तैयारी के संबंध में जानकारी लेते हुए जीरो शॉर्टेज का लक्ष्य हासिल करने पूरी तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी व्यवस्था की बेहतर निगरानी के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित कमांड सेंटर में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, ताकि धान खरीदने में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर अंकुश लगाया जा सके।
कलेक्टर ने पोर्टल में किसानों के पंजीयन के संबंध में जानकारी ली और कहा कि संबंधित अधिकारी पंजीयन में आ रही समस्याओं का चिन्हांकन करें। कोई भी पात्र किसान धान पंजीयन और विक्रय करने से ना छूटे। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारी को स्क्रैप व्हीकल प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करते हुए समय सीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से विभागीय योजनाओं के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 13 हजार 780 लोगों का सर्वे कर लगभग 13 हजार लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। इस वर्ष भी बेहतर कार्य योजना बनाकर 05 हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित करेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि आमजन बड़ी दूर-दूर से अपनी समस्याओं के लिए जनदर्शन में आते हैं, इसलिए आधार, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, धान खरीदी संबंधी समस्याओं के लिए काउंटर लगाए जाएं, ताकि आमजनों को त्वरित लाभ मिल सके। उन्होंने सूचना तंत्र को मजबूत करने राजस्व अधिकारियों को कोटवारों से सतत संपर्क बनाए रखने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने एन.एच. के अधिकारियों से फास्टरपुर सड़क निर्माण के संबंध में जानकारी ली तथा निर्बाध आवागमन के लिए निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने तथा सरगांव में एन.एच. रोड पर सड़क दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुए संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 नवंबर जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसी प्रकार उन्होंने विद्युत व्यवस्था, सड़क शहर का सौंदर्यीकरण, प्रकाश आदि विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडे तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, श्री गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित तीनों अनुविभागों के एस.डी.एम., तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here