रायपुर (वीएनएस)। नगर पालिका बैकुंठपुर, शिवपुर, चरचा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन में हुई क्रॉस वोटिंग की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस ने समिति का गठन किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने विधायक बोधराम कंवर की अध्यक्षता में दो सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति में पूर्व विधायक व पीसीसी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू तथा महामंत्री अर्जुन साहू सदस्य के रूप में शामिल हैं। समिति एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित करेगी।