Home धमतरी अधारी नवागांव वार्ड, बोरिदखुर्द में श्रीमद् भागवत कथा सुनने पहुंची विधायक

अधारी नवागांव वार्ड, बोरिदखुर्द में श्रीमद् भागवत कथा सुनने पहुंची विधायक

6

धमतरी (वीएनएस)। शहर के अधारी नवागांव वार्ड में कथावाचिका देवी भूमिका और ग्राम बोरीदखुर्द में भगवताचार्य संदीप द्विवेदी की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का प्रवाह अपने श्रीमुख से आनंदकंद भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं व भगवान विष्णु के अवतारों का वर्णन, कथाओं का वर्णन कर रहे हैं।

इस पुण्य पावन बेला में अपने जीवन को धन्य बनाने के लिए क्षेत्र के विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कथा प्रवाह स्थान पहुंच कर व्यासपीठ पर विराजमान भगवताचार्य से आशीर्वाद लेकर भगवान की कथाओं का श्रवण किया। श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने के उपरांत विधायक ने श्रोताओं से कहा कि श्रीमद् भागवत कथा पुराण में सभी ग्रंथों का सार है। यही एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें भगवान की सभी लीलाओं का वर्णन किया गया है। हमारे सौभाग्य का उदय होने से भगवत कथा सुनने का अवसर हमको मिलता है। इनके श्रवण करने से मन में शुद्धि एवं संशय दूर होता है। शांति एवं मुक्ति मिलती है।

विधायक के साथ कथा श्रवण करने सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, रेश्मा शेख, लता अवनेंद्र साहू, शरद साहू, डमन सिन्हा, चिंटू बघेल, दिनेश साहू, किरण साहू, रामचरण साहू, नरोत्तम साहू, संतोष साहू, धनेश नवरंग, इंद्राणी साहू, नीना शर्मा, मिना साहू, रत्ना साहू, गोदावरी साहू, सावित्री धुर्वे, बिंदा साहू, हिरसिंग साहू, पालकराम नागेंद्र, भूपत साहू, चोलन सिन्हा, किशन पटेल,सेवक राम नेताम, रामचरण साहू, रामेश्वरी सेन, गोमती साहू, सरस्वती चक्रधारी, कुलेश साहू, तिलक पटेल, वार्डवासी व ग्रामवासी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here