Home धमतरी नववर्ष पर पुलिस की भजिया पार्टी में जुटे नेता व अधिकारी

नववर्ष पर पुलिस की भजिया पार्टी में जुटे नेता व अधिकारी

11

धमतरी (वीएनएस)। नये वर्ष 2022 के दूसरे दिन रविवार को सिटी कोतवाली थाना परिषर में पुलिस की भजिया पार्टी (नववर्ष मिलन) कार्यक्रम में विधायक, महापौर, कलेक्टर और एसपी समेत अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार मौजूद थे।

वर्षो से परंपरा रही है कि नववर्ष में पुलिस की ओर से भजिया पार्टी का आयोजन किया जाता रहा है। इस साल यह आयोजन रविवार को कोतवाली थाना के सामने गांधी चौक मैदान में किया गया। जिसमें चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, कलेक्टर पीएस एल्मा, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, प्रखर समाचार प्रधान संपादक दीपक लखोटिया, नगर निगम सभापति अनुराग मसीह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, पार्षद सरिता असाई, प्राची सोनी, श्यामा साहू, लक्ष्मण साहू, तनवीर उस्मान, अशफाक हाशमी, इकबाल खोखर, सलीम रोकडिय़ा, हसरत अली, हाजी तसनीम खान, मोहन अग्रवाल समेत जनप्रतिनिधि पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

इस भजिया पार्टी का आयोजन कोरोना संकट के कारण नहीं हो पा रहा था। लेकिन इस साल पुलिस ने आम लोगों और जनप्रतिनिधियों से मेलजोल बढ़ाने के लिए भजिया पार्टी का आयोजन किया। सभी ने एक दूसरे को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here