Home सरगुजा 15 से 18 वर्ष तक के लाभार्थियों को कोरोनारोधी टीका 3 जनवरी...

15 से 18 वर्ष तक के लाभार्थियों को कोरोनारोधी टीका 3 जनवरी से

23

00 जिले में बनाये गए 37 केंद्र, 2004 से 2007 के बीच जन्म तिथि वाले हितग्राही होंगे पात्र

अम्बिकापुर (वीएनएस)। जिले में 15 से 18 वर्ष तक के लाभार्थियों को 3 जनवरी 2022 से कोरोनारोधी टीके लगाने की शुरुआत की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली गई है। टीकाकरण के लिए शुरुआत में कुल 37 केंद्र बनाए गए है। टीकाकरण के लिए जिनकी जन्म तिथि 2004 से 2007 के बीच है, वही लाभार्थी पात्र होंगे।

सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया है कि 15 से 18 वर्ष के लाभार्थियों मे स्कूली बच्चे और शाला त्यागी बच्चे है। उन्होंने बताया कि अम्बिकापुर में तीन स्थानों पर तथा विकासखंड मुख्यालय में सीएचसी व नजदीकी पीएचसी में भी टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर अग्रिम पंजीयन कराना होगा, लेकिन अग्रिम पंजीयन नही कराने पर भी टीका लगवा सकेंगे। अग्रीम पंजीयन नहीं कराने वाले लाभार्थियों का पंजीयन सीधे टीकाकरण केंद्र में किया जाएगा। पंजीयन के लिए आधार कार्ड या स्कूल की ओर से जारी आईडी कार्ड साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु समूह के हितग्राहियों को 3 जनवरी से केवल को वैक्सीन के ही टीके लगाए जाएंगे। जिले में कोवैक्सीन के पर्याप्त डोज उपलब्ध है। शुरुआत में टीकाकरण केवल पीएचसी व सीएचसी में होगा लेकिन बाद में स्कूलों में भी शिविर लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here