Home धमतरी राम को पाना है तो राम के बताए नवधा की किसी एक...

राम को पाना है तो राम के बताए नवधा की किसी एक भक्ति का पालन करें : आनंद पवार

25

धमतरी (वीएनएस)। दो दिवसीय भव्य मानसगान प्रतियोगिता नगर पंचायत आमदी के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता आनंद पवार ने की।
अपने संबोधन में आनंद पवार ने कहा कि माता शबरी से अपनी नौ भक्ति के माध्यम से पाने की बात कहते हुये प्रभु रामचन्द नवधा भक्ति का महत्व बताते हैं और कहतें हैं, मैं तुझसे अब अपनी नवधा भक्ति कहता हूं। तू सावधान होकर सुन और मन में धारण कर। पहली भक्ति है संतों का सत्संग। दूसरी भक्ति है मेरे कथा प्रसंग में प्रेम तीसरी भक्ति है, अभिमानरहित होकर गुरु के चरण कमलों की सेवा और चौथी भक्ति यह है कि कपट छोड़कर मेरे गुण समुहो का गान करें। मेरे (राम) मंत्र का जाप और मुझमें दृढ़ विश्वास, यह पांचवीं भक्ति है, जो वेदों में प्रसिद्ध है। छठी भक्ति है इंद्रियों का निग्रह, शील (अच्छा स्वभाव या चरित्र), बहुत कार्यों से वैराग्य और निरंतर संत पुरुषों के धर्म (आचरण) में लगे। सातवीं भक्ति है जगत भर को समभाव से मुझमें ओतप्रोत (राममय) देखना और संतों को मुझसे भी अधिक करके मानना। आठवीं भक्ति है जो कुछ मिल जाए, उसी में संतोष करना और स्वप्न में भी पराए दोषों को न देखना। नवीं भक्ति है सरलता और सबके साथ कपटरहित बर्ताव करना, हृदय में मेरा भरोसा रखना और किसी भी अवस्था में हर्ष और दैन्य (विषाद) का न होना। इन नवों में से जिनके एक भी होती है, वह स्त्री-पुरुष, जड़-चेतन कोई भी हो।

विशिष्ट अतिथि हेमंत माला नगर पंचायत अध्यक्ष, तेजराम साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, मनोज साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, पार्षद गजेंद्र कुंभकार कविता साहू लेखेश्वरी साहू, एल्डरमैन तीरथ राम साह,ू धनीराम साहू ,भागीरथी देवांगन, तामेश्वर साहू सोसायटी अध्यक्ष,देवशरण कामड़े, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस गुरु गोपाल गोस्वामी नीलकंठ धु्रव, युवराज देवांगन, ऋषभ ठाकुर, नगर के वरिष्ठ नागरिक असरू राम साहू, पूर्व अध्यक्ष नीलकंठ साहू, फुलसिग साहू, बेनी राम साहू, रामचंद्र देवांगन, घनाराम साहू, ज्ञानेश्वर साहू परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष आमदी, हेमलाल कुंभकार, बाबूलाल पटेल, सहदेव देवांगन, विधायक प्रतिनिधि उमेश साहू, दिनेश गेडा़म, गोपाल राम साहू, बुधीयार राम साहू, शिव प्रसाद साहू उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here