Home रायगढ़ गायत्री शक्तिपीठ में नववर्ष का स्वागत 251 दीप जलाकर किया

गायत्री शक्तिपीठ में नववर्ष का स्वागत 251 दीप जलाकर किया

25

खरसिया (वीएनएस)। माँ गायत्री, माँ दुर्गा, माँ लक्ष्मी एवं गुरुदेव व माता जी के भव्य मंदिर गायत्री शक्तिपीठ में आंग्ल नववर्ष के पहले दिन शाम 6:30 बजे गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से दीक्षित ब्रम्हवर्चस बहनों ने वैदिक मंत्रों से 251 दीप एवं  महायज्ञ सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर फूलों की वर्षा की गई। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी सुरेश कबुलपुरिया, उप्रबंधक ट्रस्टी जयप्रकाश गर्ग, उप्रबंधक ट्रस्टी पवन अग्रवाल, सचिव राकेश अग्रवाल गायत्री, ट्रस्टी श्रीमति विमला देवी अग्रवाल, ट्रस्टी श्रीमति कौशल्या देवी अग्रवाल, ट्रस्टी राजेश अग्रवाल, ट्रस्टी सुनील सुल्तानिया, ट्रस्टी राजेश अग्रवाल धन्सु आदि की भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here