धमतरी (वीएनएस)। शनिवार को सदर दक्षिण वार्ड के पार्षद केन्द्र कुमार पेंदरिया ने नूतन उ.मा.वि. धमतरी में संचालित मिडलाइन आंकलन परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। पार्षद ने परीक्षा प्रभारी एस.आर. खान से परीक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मध्याह्न भोजन का स्वाद संतोषप्रद पाया। साथ ही विद्यालय प्रांगण, शौचालय एवं यूरिनल रूम, पेयजल स्थल का निरीक्षण किया गया। साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था संतोषजनक पाया। इस निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य आर. आर. श्रीवास और शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहा।