Home धमतरी सम्मान निधि की दसवीं किश्त प्रधानमंत्री मोदी का तोहफा : श्यामा साहू

सम्मान निधि की दसवीं किश्त प्रधानमंत्री मोदी का तोहफा : श्यामा साहू

25

धमतरी (वीएनएस)। नए वर्ष में केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सम्मान निधि की दसवीं किस्त सीधे किसानों के खाते में पहुंचने का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उक्त निर्णय को महिला मोर्चा की प्रखर नेत्री तथा मुखर पार्षद श्यामा साहू ने कहा कि किसानों के संकट के समय नए वर्ष पर राशि का दिया जाना प्रधानमंत्री मोदी के संवेदनशील सोच का परिचायक होते हुए लघु कृषकों के लिए तोहफा है। प्राची सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक दृष्टिकोण से संपन्न बनाते हुए कृषि को समृद्ध सही करने के लिए हर संभव व सार्थक कदम उठाने के लिए दूरगामी योजनाएं बना रही है, जिसका परिणाम है कि कोविड-19 संक्रमण काल में देश की अर्थव्यवस्था को संभालने रखने के लिए किसानी ने महत्वपूर्ण अपना योगदान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here