Home धमतरी जिपं सदस्य ने नल जल योजना स्वीकृति के लिए सीएम को दिया...

जिपं सदस्य ने नल जल योजना स्वीकृति के लिए सीएम को दिया आवेदन

16

धमतरी (वीएनएस)। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से एक जन प्रतिनिधि को मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में प्रयास करने से उनके जीवन स्तर में सुधार आता है। ये समस्याएं बिजली, सड़क और पानी की है। जिला पंचायत सदस्य व वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर शुरू से ही इन तीन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत रही हैं। अपने प्रथम कार्यकाल में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 एवं वर्तमान कार्यकाल में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 में इन तीन समस्याओं को लेकर निराकरण करने की दिशा में सतत् प्रयासरत रहीं है और जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें अपने क्षेत्र में इन समस्याओं से मुक्त होने में सफलता भी मिली है।

वर्तमान में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना एक बड़ा कार्य है। इसी कार्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की सहभागीता से संचालित जल जीवन मिशन योजना जिसके अंतर्गत मूल उद्देश्य प्रत्येक गांव मोहल्ले व कस्बों के प्रत्येक परिवारों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवेदन दिया है। बाबर ने अपने पुराने क्षेत्र एवं नए क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सभी गांवों में सतही जल का उपयोग कर उसे शुद्ध कर ग्रामीण जनों को सतत शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इस दिशा में प्रयास किया व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग धमतरी के अधिकारियों से मिलकर ऐसी योजना बनाने कहा जिससे जमीन की सतह में उपलब्ध जल का उपयोग कर उसे ग्रामीण जनों को उपलब्ध कराया जा सके।

बाबर ने मुख्य अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर व कलेक्टर धमतरी, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग धमतरी को पत्र लिखा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री व मुख्यमंत्री को इस योजना के लिए पत्र दिया। इसे जनहित का कार्य बताते हुए तत्काल स्वीकृति की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव एवं प्राक्कलन बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस योजना के बनने एवं स्वीकृत होने से धमतरी विकास खंड के 88 गांव ओर नगरी विकासखंड के 47 गांव अगले 20-25 वर्षों के लिए पेयजल की समस्या से मुक्त हो जाएंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से जो प्रारंभिक तौर पर योजना का प्रारूप तैयार किया गया है, उसमें ख़ूबचंद बघेल बराज रुद्री से पानी लेकर ग्राम बरारी में इंटेक वेल, जल शुद्धिकरण संयंत्र व विशालकाय पानी टंकी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

पाइप लाइन के माध्यम से135 गांवों में पेयजल सुचारु रूप से दिया जा सकता है। इसे रुद्री, देवपुर, सलोनी समूह नल जल योजना का नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभागीय अधिकारियों की ओर से युद्ध स्तर पर इस पर कार्य किया जा रहा है। सचिव जल जीवन मिशन भारत सरकार की ओर से स्थल निरीक्षण कर मौखिक सहमति भी दी जा चुकी है। यदि यह योजना तकनीकी व प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कर मूर्त रूप में आती है, तो इन समस्त ग्रामों को अगले पच्चीस वर्षों तक पेयजल की किसी भी प्रकार की दिक्कत व परेशानी नहीं होगी। बाबर ने आशा और विश्वास व्यक्त किया है कि निकट भविष्य में शीघ्र ही यह योजना कार्य रूप में परिणित होगी और आम जनता को शुद्ध पेयजल की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here